कौशल विकास भारत सरकार द्वारा सन २००८ से चलाई गयी एक मुहीम है, जिसके तहत प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता की शैक्षणिक योग्यता एवं अभिरुचि के अनुसार उन्हें उनके पसंद के क्षेत्र में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण केंद्र हर राज्य में जिला वार होते हैं। बिहार के लिए कौशल विकास वेबसाइट है https://skillmissionbihar.org/ और झारखण्ड के लिए कौशल विकास वेबसाइट है http://jsdm.jharkhand.gov.in
कौशल विकास प्रशिक्षण इलेक्ट्रॉनिक्स , इलेक्ट्रिकल , कंस्ट्रक्शन , आई ० टी , मीडिया , ज्वेलरी , सिलाई , ब्यूटिशियन , ऑटोमोटिव और इस तरह के ३९ क्षेत्रों में पूरी तरह से निःशुल्क दिया जाता है।
आप कौशल विकास के लिए अपना नामांकन कैसे करवा सकते हैं इसकी समस्त जानकारी हम आपको इस सेशन के माध्यम से देंगे। आइये ........ हम और आप, आपके कौशल सशक्तिकरण के इस प्रयास में अपना योगदान दें I
जब समुचित मात्रा में लोग रेजिस्टर करेंगे, तब मैं यह सेशन एक सहूलियत समय पर करूंगा ।